नई दिल्ली, जून 25 -- करिश्मा कपूर 51 साल की हो चुकी हैं। आज यानी 25 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर करिश्मा की बहन करीना ने उनके लिए खास मैसेज लिखा है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में करीना ने सैफ के साथ करीना की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ लिखा है कि यह उनकी फेवरिट तस्वीर है। साथ ही जिक्र किया है कि इस साल कठिन समय देखा लेकिन सब ठीक हो जाएगा। बता दें कि हाल ही में करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हुआ है।करीना ने किया लोलो को दिया हौसला करीना कपूर ने लिखा है, आप दोनों की यह फोटो मेरी फेवरिट है। यूनिवर्स की सबसे स्ट्रॉन्ग और बेस्ट गर्ल... हमारे लिए यह साल मुश्किल रहा... लेकिन तुम्हें पता है... जैसा कि लोग बोलते हैं मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता लेकिन मजबूत बहने हमेशा रहती हैं... मेरी बहन, मेरी मां, मेरी बेस्ट फ्रेंड हैपी बर्थडे लोलो। View t...