सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से ब्लॉक संसाधन केंद्र मिठवल के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिवेशन एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिवेशन में बतौर चुनाव अधिकारी जगदानंद झा एवं पर्यवेक्षक रणंजय मिश्र की देखरेख में संजय कन्नौजिया अध्यक्ष, धनंजय मिश्र मंत्री और वेंकटेश चंद्रशेखर कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। साथ ही सर्वसम्मत से मदन चंद को संरक्षक नामित किया गया। मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ने सभी ब्लॉक स्तरीय नव मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र, कलीमुल्लाह, विजय बहादुर, राम विलास चौधरी, तसनीम जहां, राशिदा खातून, अशोक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...