मधेपुरा, जुलाई 31 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुनियाद केंद्र उदाकिशुनगंज में बैठक आयोजित कर सामाजिक सुरक्षा दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। बैठक में सामाजिक सुरक्षा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के प्रभारी पदाधिकारी रिपुदमन ने सभी को निर्देश दिया कि संबल योजनान्तर्गत बैट्री चालित ट्राई साइकिल और सामान्य उपकरण के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर लाभार्थी को योजना का लाभ दें। इसके अलावा यूडीआईडी के तहत भी अधिक से अधिक दिव्यांगजन की पहचान पत्र बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में गति से कार्य करने का निर्देश दिया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जिले के किसी भी दिव्यांगजन को आवेदन देने से लेकर लाभ प्राप्त करने तक किसी भी प्रकार की कठनाई नहीं हो । बैठक में अनुमंडल कल्याण ...