अमरोहा, सितम्बर 12 -- गजरौला। अवैध रूप से संचालित अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार शाम सील कर दिया है। टीम को देख आरोपी संचालक फरार हो गया। टीम के अनुसार अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था। कोई चिकित्सक भी मौके पर नहीं मिला। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार शाम चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने कांकाठेर के पास अवैध रूप से संचालित परिवार अस्पताल को सील किया। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि मौके पर कोई डाक्टर अस्पताल में नहीं मिला। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। संचालक मौके से फरार हो गया। मामले में जांच कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...