गौरीगंज, नवम्बर 13 -- गौरीगंज। संवाददाता गौरीगंज कस्बे के जामो रोड मोड़ के पास संचालित हास्पिटल के कर्मियों ने हास्पिटल संचालक व रिशेप्सनिस्ट पर वेतन न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने हास्पिटल संचालक सहित दो आरोपियों पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। रुचि, रेखा, गिरिजा देवी, नीलम सिंह, ऊषा व शिवम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह संजय मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ट्रामा सेंटर जामो रोड गौरीगंज में कार्य करते हैं। जिसका संचालन डा. संजय कुमार द्वारा किया जाता है। मोनिका सिंह रिसेप्शनिस्ट व मैनेजर का कार्य देखती हैं। आरोप है कि वह लोग अपना बकाया वेतन मांग रहे हैं। लेकिन बार-बार अनुरोध के बाद भी उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है। हास्पिटल से भगा देने की धमकी दी जाती है। पीड़ितों का आरोप है ...