अमरोहा, जून 25 -- स्थानीय नगर पालिका सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के संयोजन में संचारी रोगों की रोकथाम के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई। सफाई प्रभारी विशाल शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत आमजन को संचारी रोगों से बचाव व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करेगी। डा. अमित कुमार ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही मलेरिया व डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। इस ओर तेजी से प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान उमेश कुमार, सोनू पिवाल, आरती शर्मा, कृष्ण कुमार, रामेंद्र यादव, पंकज कुमार, सभासद राजू बादशाह, राजेंद्र सिंह, निशांत, महेंद्र सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...