आगरा, जुलाई 8 -- जनपद में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सोमवार को सीडीओ ने समीक्षा की। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उन्होंने अभियान के प्रथम सप्ताह में संपन्न हुईं विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और अभियान सफल बनाने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ सचिन ने नगर पालिका परिषद कासगंज, अन्य नगर पंचायत के अधिकारियों को अभियान के अंतर्गत विशेष साफ-सफाई, मच्छरों की दवा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...