सहारनपुर, सितम्बर 30 -- नगरायुक्त शिपू गिरि ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए पार्षदों, आंगनवाड़ियों और नगर निगम के सक्रिय सहयोग पर जोर दिया। मंगलवार को शाकंभरी सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, झाड़ू-फूँक, फॉगिंग और दवा छिड़काव में सभी का योगदान जरूरी है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि 5 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान को मिशन शक्ति से जोड़कर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई गई है। चिकित्सा विभाग के नेतृत्व में अभियान के तहत डेंगू, चिकुनगुनिया और अन्य रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव आदि किए जाएंगे। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...