भदोही, अक्टूबर 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सोमवार को शुभारंभ डीएम शैलेश कुमार एवं सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल संयुक्त रूप से किए। बीआरसी ज्ञानपुर से निकली जागरूकता रैली में शामिल विद्यार्थियों ने नगर में भ्रमण कर जन-जन को संचारी रोग से बचाव के प्रति प्रेरित किया। जिला, तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस दौरान डीएम कहे कि स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है। हम सभी व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के पास साफ-सफाई का ध्यान रखेगें। अपने गांव और मुहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा सामुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते है। संचा...