मुरादाबाद, जनवरी 20 -- मंगलवार को महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज पट्टी मौढ़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर छात्र इकाई के स्वयंसेवकों ने गांव मौढ़ी हजरतपुर में तथा छात्रा इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्राम गुलड़िया में जनसंपर्क के माध्यम से संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया। बौद्धिक संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजीव सिंह चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांठ ने किया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने बताया कि हमें अपने घरों के आसपास पानी एकत्र नहीं होने देना चाहिए। घरों की साफ सफाई रखनी चाहिए ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मदन सिंह एवं स्वयंसेवकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर...