अयोध्या, मार्च 23 -- सोहावल, संवाददाता। तहसील सोहावल में संचारी रोग अभियान को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में संचारी रोग अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक संचारी अभियान व दस अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इस दौरान अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल डा. पीसी भारती ने बताया कि संबंधित विभाग स्वच्छता, नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव पर ध्यान दे। रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन कर दिया गया है। इस दौरान अपने संबंधित विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर का अभिमुखीकरण में शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। बैठक में ब्लॉक मसौधा और सोहावल के पंचायत राज, आंगनवाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विभाग ,सप्लाई...