नोएडा, जुलाई 1 -- नोएडा। संचारी रोग अभियान की शुरुआत पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जागरुकता रैली निकाली। जिलाधिकारी डॉ. मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉक में घर-घर सर्वे आयोजित किया जाएगा। जागरुकता रैली सेक्टर-39 से शुरू होते हुई कई सेक्टरों से गुजरी। एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग अभियान के तहत जिले के तीनों ब्लॉक में घर-घर जाकर डायरिया, मच्छरजनित सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी। ऐसे मरीजों की जांच और इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा। रैली की शुरुआत पर सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, सीएमएस डॉ. अजय राणा, डिप्टी सीएमओ डॉ. जैश लाल, डॉ. संजीव कुमार, डीएमओ श्रुति कीर्ति वर्मा सहित कई डॉक्टर और स...