मुरादाबाद, जून 27 -- क्षेत्र पंचायत के कार्यालय सभागार में खंड विकास अधिकारी चैतन्य कुमार पाठक की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संचारी रोग से बचाव के लिए विशेष सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए। विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्र आदि स्थान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया। स्वास्थ्य विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों ने साझा अनुभव करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विकास खंड सभागार में एक संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी बीडीओ चैतन्य कुमार पाठक ने की जबकि संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में विकास खंड क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायकों ने...