गंगापार, जुलाई 5 -- बरसात के मौसम में संचारी रोगों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है। इन्ही सबको देखते हुए गांव-गांव सफाई अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोग अभियान को सफल बनाने व गांवों को साफ सुथरा करने के क्रम में रोस्टर पद्दति से गांवों, गलियों, नालियों की सफाई पंचायत विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में सराय अभयचंद उर्फ चन्दौकी गांव में सफाई अभियान चलाया गया। सफाईकर्मियों ने जमकर झाड़ू, फावड़ा चलाया। मौके पर जीतेन्द्र कुमार, रामकृपाल, शिव दास, विजय पटेल, चरण सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...