बदायूं, जून 27 -- बिल्सी। गुरुवार को एसडीएम रिपुदमन सिंह ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम में होनें वाले रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग, ब्लाक, नगर पंचायत के अधिकारियों को साफ-सफाई रखने, जलभराव न होने देने और दवा का छिड़काव करने जैसे निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि वे संचारी रोगों के लक्षणों वाले मरीजों की पहचान करें और उनका तुरंत इलाज कराएं। अधिकारियों को जलभराव को रोकने और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। इस मौके पर डॉ. नवनीत कुमार, डॉ.पीके शर्मा, ऋषिकांत उपाध्याय, अगरपाल सिंह, मनीष कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे...