मथुरा, जून 21 -- बलदेव। संचारी रोग अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को तहसील टास्क फोर्स की बैठक महावन तहसील में हुई। इसमें एसडीएम कंचन गुप्ता ने अभियान को सफल बनाने के लिए रुपरेखा तय की। वहीं दस्तक, दस्त नियंत्रण अभियान के संबंध में सभी को कड़े निर्देश दिए। एसडीएम ने समस्त तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचारी अभियान के तहत साफ सफाई, जल भराव, मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव, नालियों की सफाई एवं तत्काल कूड़ा निस्तारण किया जाए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने संचारी अभियान के लिए शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को जिम्मेदारी के संबंध में अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...