कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर दस्तक दे रहा है। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना के पर्यवेक्षण में बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नि:शुल्क गैर-आवासीय कोचिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इसका संचालन कटिहार में किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि यह कोचिंग कार्यक्रम मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के उम्मीदवारों के लिए है, जो प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई 2025 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, कटिहार में ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। छात्रों के लिए कोचिंग का केंद्र अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, श...