हरिद्वार, जुलाई 28 -- फेरूपुर शिव मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य वक्ता जगजीतपुर खंड के मंडल पालक दिनेश चौहान ने बताया कि गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भगवा ध्वज को गुरु मानकर उनकी पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि यह परंपरा आरएसएस की स्थापना से अब तक चली आ रही है। स्वयंसेवक समाज में समरसता, नागरिक कर्तव्य और कुटुंब प्रबंधन को बढ़ाने का कार्य करते हैं। अध्यक्षता कर अशोक कुमार आर्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से गुरु परंपरा के प्रति लोगों की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सिंह तथा सचिन चौहान ने किया। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह सत्यार्थी, अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान, रमन सैनी, ठाकुर शिवम चौहान, जितेंद्र कश्यप, प्रवीण आर्य, प्रशांत चौहान, प्रमोद सैनी, गौरव धीमान, पृथ्वीराज ...