नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- अपनी स्थापना के 101वें बरस से गुजर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मेरा परिचय पचास साल से ज्यादा पुराना है। आज जब उसके स्वयंसेवक नई दिल्ली के सत्ता-सदन के साथ 14 सूबों की कमान सम्हाले हुए हैं, तब यह सवाल उठना लाजिमी है कि इस सफलता का रहस्य क्या है? आप कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अरुणाचल प्रदेश के प्रेमा खांडू, त्रिपुरा के माणिक साहा और असम के हिमंत बिस्वा शर्मा की पृष्ठभूमि अलग है। यकीनन ऐसा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में रहकर संघ की विचारधारा से अलग नहीं रहा जा सकता। यह भी ध्यान देने की बात है कि संघ की राजनीतिक भुजा भाजपा न केवल लगातार तीन बार से नई दिल्ली में सरकार का गठन कर रही है, बल्कि उसकी विचारधारा की जड़ें तेजी से मजबूती पकड़ रही हैं। संघ इसके लिए साम्यवादियों, समाजवादियों और...