वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। शंकुलधारा पोखरा पर अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल को होने वाले अक्षय कन्यादान महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई गणमान्य महोत्सव के साक्षी बनेंगे। महोत्सव औऱ संघ प्रमुख के आगमन की तैयारियां सोमवार को तेज हो गईं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ, औऱ एय़रपोर्ट एथारिटी के प्रतिनिधियों की एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक में सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। वहीं डीएम सत्येन्द्र कुमार दोपहर बाद खोजवां स्थित संकुलधारा पोखरा पहुंचे। महोत्सव में होने वाले 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह के सन्दर्भ में तैयारियां देखी। यहां बनने वाले पंडाल में वेदियों औऱ मुख्य मंच को देखा। मुख्य मंच पर संघ प्रमुख का संबोध...