प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शरद पूर्णिमा उत्सव और वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रयागराज विभाग में नगर सह कार्यक्रम आयोजित हुआ। रज्जू भय्या नगर प्रयाग दक्षिण की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर, राजरूपपुर में हुए कार्यक्रम में एकल गीत प्रवीण पांडेय और अमृत वचन नक्षत्र ने प्रस्तुत किया। प्रचार प्रमुख कृष्ण मनोहर ने कहा कि शरद पूर्णिमा केवल आस्था और अध्यात्म का पर्व नहीं, बल्कि विज्ञान से भी जुड़ा है। इस दिन प्रकृति स्वयं औषधालय बन जाती है, चंद्रमा की सोलह कलाओं की पूर्ण शक्ति और वातावरण की शुद्धता इसे अद्वितीय बनाती है। उन्होंने बताया कि संत तुलसीदास ने भी किष्किंधाकांड में शरद ऋतु का सुंदर वर्णन किया है। इस अवसर पर नीतू सिंह, डॉ. देवदत्त, वसु, मनोज, आत्मदेव, विवेक, रवि प्रकाश, राजकुमार, भूपेंद्र, रविना...