मोतिहारी, नवम्बर 28 -- पीपराकोठी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सम्पूर्ण देश में 22 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक व्यापक गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला के संघ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय, जिला प्रचारक शिवम सोनू, नगर संघचालक उदय नारायण सिंह के साथ को स्वयंसेवकों ने प्रखंड में गृह संपर्क किया। इस अवसर पर प्रत्येक घरों में एक-एक पत्रक व पुस्तक का वितरण किया गया। इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों की टोली मंडल स्तर के सभी गांवों के प्रत्येक घरों व परिवारों तक पहुंच कर उनको आरएसएस के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ पत्रक और वर्णिका उपलब्ध करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...