पौड़ी, दिसम्बर 9 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीलकंठ खंड के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इस दौरान खंड कार्यवाह अलकेश कुकरेती ने बताया कि इस अभियान के तहत संघ के स्वयंसेवक टोलियां बनाकर गांव-गांव और घर-घर जा रहे हैं। ये टोलियां परिवारों को संघ का साहित्य वितरित कर रही हैं और उन्हें संघ के पंच परिवर्तन के बारे में जानकारी दे रही हैं। कुकरेती ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एक मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील भारत का निर्माण करना है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के दौरान स्वयंसेवक लोगों से सीधे संवाद करेंगे और उनके सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं भी साझा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...