काशीपुर, जून 8 -- काशीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक स्वयंसेवियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के रूप में मनाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए। समारोह के प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों को योगाभ्यास, आसन समेत विभिन्न शारीरिक गतिविधियां कराईं गई। रविवार को रामलीला सभागार में दूसरे सत्र में हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष जितेंद्र देवांतक ने कहा कि संघ ने हिंदू समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है वह सराहनीय है। मुख्य वक्ता देवेंद्र रावत ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन काल के कार्यों और उनके मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जब धर्म, संस्कृति, समाज संरक्षण और हिंदू...