मऊ, अक्टूबर 6 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गोंठा ग्राम पंचायत में रविवार को भव्य पथ संचलन कार्यक्रम और गोष्ठी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध रामशाला मंदिर से हुआ, इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में शामिल हुए और देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वहीं पथ संचलन पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वयंसेवकों का पथ संचलन रामशाला मंदिर से प्रारंभ होकर पश्चिम मुहाल, पीली कोठी, बाजार, रामलीला भवन, काली चौक से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ। वहीं पथ संचलन के मार्ग पर विभन्न स्थानों पर ग्रामीणों पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। इस दौरान गांव का माहौल देशभक्ति गीतों और घोषवाक्यों से ओजस्वी बन गया। रामशाला मंदिर पर आयोजित ग...