गंगापार, सितम्बर 28 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 27 सितंबर को 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को कौंधियारा स्थित मोतीलाल नेहरू पीजी कॉलेज के प्रांगण में पथ संचलन की तैयारी हेतु अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया। अभ्यास वर्ग में बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने भाग लिया। खंड शारीरिक प्रमुख अंबिका प्रसाद ने बताया कि सभी को समय से पूर्व पहुंचकर अनुशासन और नियमित अभ्यास का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में कदमताल, पंक्ति गठन, संचलन की गति और दिशा परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वयंसेवकों को समाज में नैतिकता, संयम और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन भी दिए। स्थानीय प्रबुद्धजन, शिक्षक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज क...