विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को सेलाकुई से लेकर नागथात तक स्वसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। इस दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित हुए। वक्ताओं को स्वयंसेवकों को संघ की स्थापना, उद्देश्य और भावी कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। विकासनगर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बाबूगढ़ में आर्य समाज बस्ती का एकत्रीकरण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अनिल कांडपाल ने स्वयंसेवकों के जीवन में अनुशासन, संगठन और राष्ट्रभक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष राम आसरे ने कहा कि विजयादशमी उत्सव संघ के लिए केवल पर्व नहीं बल्कि संगठन शक्ति और आदर्शों के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। उधर, सेलाकुई में भी संघ के एकत्रीकरण कार्य केशव बस्ती के बजरंग नगर कॉलोनी में किया गया। इस दौर...