देहरादून, फरवरी 25 -- 100 वर्ष की उम्र में पूर्व जिला संघ चालक का निधन फोटो देहरादून। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व पूर्व जिला संघचालक शंभू प्रसाद भटट का रविवार को निधन हो गया। वह सौ वर्ष के थे। किसान संघ एवं स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक सदस्य रहे। उन्होंने अनेक सामाजिक एवं राजनैतिक आंदोलनों में भाग लिया, वह कई बार जेल भी गए। दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि इसी साल जून में उनका 100 वां जन्मदिन था। वह कुछ महीने से वह अस्वस्थ चल रहे थे। उनके नेत्रदान की प्रक्रिया समिति द्वारा कराई गई। समिति का यह 32वां नेत्रदान है। 100 वर्षीय व्यक्ति का नेत्रदान अपने आप में दुर्लभ है। समिति ने चंद्रशेखर आजाद को याद किया देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यालय कांवली रोड पर मंगलवार को क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें ...