गंगापार, नवम्बर 8 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने संस्थापना काल से ही व्यक्ति निर्माण,संस्कार प्रवाह, राष्ट्र प्रथम के मूल भाव को समेटे हुए समाज में निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है। इन्हीं सब सकारात्मक कार्यों से ही उसने अपना शताब्दी वर्ष पूर्ण कर लिया है।उक्त बातें संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हो रहें घर घर संपर्क अभियान के तहत नगर पंचायत फूलपुर के जमीलाबाद मोहल्ले में अभियान में स्वयंसेवकों व गृहस्थों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक प्रेम सागर ने कहीं।इस दौरान उन्होंने संघ के विषय में जानकारियां दी। उनके साथ नीरज, आशीष, राजा, दिव्यांशु, रोहित आदि साथ रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...