अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- पिसावा, संवाददाता। कस्बा में शुक्रवार को आरएसएस की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों में काफी उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान पूर्वक ध्वज को प्रणाम करने के साथ की गई। जिला कार्यवाहक शिवकांत, जिला प्रचार प्रमुख सिकंदर, कन्हैया, अशोक, नगर कार्यवाहक केशव, राहुल, राजबाबू शर्मा आदि के नेतृत्व में कदमताल करते हुए सैकड़ों स्वयं सेवक सुसज्जित गणवेश में अनुशासन के साथ निकले तो माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा कर पद संचलन का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान गंगाशरण गुप्ता, हरीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, कृष्ण सिंह, कन्हैया शास्त्री, अमित चौधरी आदि थे। संघ शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम का हुआ कार्यक्रम दादों। दादों क्षेत्र के गाव दरी अलावलपुर में कैलाशचन्द्र इन्टर कालेज व कस्बा हरद...