प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- झूंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सारयलहुरपुर मंडल, बहादुरपुर खंड के स्वयंसेवकों ने हनुमानगंज स्थित हनुमंत इंटर कॉलेज की हनुमान शाखा पर पूर्ण गणवेश में बुधवार को विजयादशमी उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमर आचार्य ने की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख संतोष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, पंच परिवर्तन के अंतर्गत स्वदेशी को अपनाने और नागरिक नियमों का पालन करने पर जोर दिया। इस दौरान गंगापार के जिला प्रचारक प्रेम सागर सहित खंड कार्यवाह अनिल, सह कार्यवाहक आकाश, प्रद्युम्न, उदय वीर, शौरभ, शिद्धार्थ, शैलेंद्र, शिव कुमार, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...