रांची, जुलाई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के आईक्यूएसी और अंग्रेजी विभाग की ओर से शनिवार को करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जेवियर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ फादर नाबोर लकड़ा के अलावा प्रतियोगिता परीक्षाओं के मेंटर एमए हक उपस्थित थे। फादर नाबोर लकड़ा ने संघर्ष और चेतना की उपयोगिता के विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघर्ष से सफलता जरूर मिलती है। एमए हक ने स्नातक की पढ़ाई करते हुए लोक सेवा परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की। विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के साथ उनके सवालों के जवाब भी दिए। कॉलेज की प्राचार्या प्रो इलानी पूर्ति ने कहा कि समय कभी लौट कर नहीं आता, जो करना है अभी करना है और अपना बेहतर देना है। संचालन डॉ सुषमा केरकेट्टा ने किया। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ईवा हंसदक, ड...