चमोली, अगस्त 10 -- नंदासैण में सेवा इंटरनेशनल तथा वन विभाग धनपुर रेंज के माध्यम से मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मालई, बेनौली, दूपतोली, कफलोडी, गिंवाड़ तथा देवलकोट की 60 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लोगों को वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण में वनों के योगदान को भी बताया गया। साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण पर भी ध्यान देने को कहा गया। कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल से सूर्यकांत ड्यूंडी, सरिता कुंवर, वन दारोगा जमन नेगी, गोपाल रमोला तथा ग्राम प्रधान मालई विनोद ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...