गिरडीह, जून 23 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। विभिन्न जनमुद्दों पर मुखर जन संघर्ष मोर्चा की तारा पंचायत में बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में तारा पंचायत कमेटी बनाने के लिए लकी राय और सूरज कुमार को अधिकृत किया गया। धारदार तेवर के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तेज करने की गरज से जन संघर्ष मोर्चा पूरे जिले में पंचायतवार सर्वदलीय संगठन तैयार करने में जुटा है। आगामी रविवार को शाली में बैठक है। उसके बाद के रविवार को धुरगड़गी में बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य प्रभा वर्मा ने की। बैठक में तारा के पंचायत प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, पंचायत प्रभारी लकी राय, धुरगड़गी के मुखिया झरी महतो, तारा के उप मुखिया अंबिका पंडा के अलावा विवेक आनंद कुशवाहा, सूरज कुमार, रोशन कुमार, निगम सहित कई लोग थे। शाली पंचायत के लिए स्थानीय मुखिया मो निजामुद्दीन को प्रभारी बना...