बागपत, मई 19 -- क्षेत्र के मुकीमपुरा और दोझा गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के लोगों में संघर्ष हो गया। संघर्ष में तीन महिलाओं सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुकीमपुरा गांव में शनिवार की शाम खेल खेल में बच्चों की मारपीट को लेकर जयबीर और कृष्ण पक्ष लोगों में लाठी डंडे चल गये। जिसमें एक पक्ष से पूनम, विनोद, और दूसरे पक्ष से निशा घायल हुई हैं। दोनों पक्षों ने थाने पर एक दूसरे पक्ष के लोगों के नामजद तहरीर दी। रविवार को थाने पर गण्यमान्य ग्रामीणों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया। वही दोझा गांव के सुशील त्यागी ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह अपने घर से पत्नी अंजू देवी, पुत्र सार्थक, अभिषेक को कार से लेकर दिल्ली जा रहा था। गांव में एक इको गाड़ी रास्ते खड़ी थी, उससे उसके चालक से गाड़ी को हटाकर रास्ता मांगा। आरोप हैं ...