सहारनपुर, जुलाई 24 -- सरसावा गांव ढिक्का कला में प्लाट की नींव को भरने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों कोहराम मचा है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मंगलवार को गांव ढिक्का कला में हुए खूनी संघर्ष में दो महिला सहित तीन पुरुष घायल हो गए थे, जबकि अब्दुल रहीम उर्फ सोनू (25) को गंभीर हालत में चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या में तरमीम कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुकदमा गांव ढिक्का कला निवासी उस्मान, जावेद पुत्र मुश्ताक, जर्रार उर्फ भूरा पुत्र इश्त्याक, अब्दुल करीम पुत्र...