मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। आजाद समाज पार्टी ने गुरुवार को बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में भाईचारा बनाओ अधिकार बचाओ रैली का आयोजन किया। मौके पर पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दलितों पर बढ़ते अत्याचार की चर्चा करते हुए बीटी एक्ट 1949 और वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की मांग की। कहा कि इसके लिए आपसी सहयोग से संघर्ष करने होगा। संघर्ष के लिए एकजुटता जरूरत है। चंद्रशेखर ने कहा कि जून या जुलाई में गयाजी के महाबोधि मंदिर के समीप पूरे देश से आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौहर आजाद ने कहा कि हमें अधिकार के लिए वोट की ताकत दिखाने की जरूरत है। दलित-मुस्लिम गठबंधन को मजबूत बनाना होगा। मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने भी वक्फ संशोधन कानून को समाप्त करने के लिए एकजुटता दिखाने की जरूरत पर बल दि...