गुमला, फरवरी 7 -- रायडीह प्रतिनिधि। जय किसान 2 विद्यालय में गुरुवार को मैट्रिक-इंटर कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-पाठ और मिस्सा पूजा से हुई। जिसका नेतृत्व बिशप हाउस के खजांची फादर नीलम एक्का ने किया। इस दौरान फादर सिप्रियन कुजूर, फादर विजय तिग्गा और फादर संदीप केरकेट्टा ने सहयोग किया। पूजा-पाठ के दौरान परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए फादर नीलम एक्का ने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराने के बजाय आत्मनिर्भर बनें और पूरी निष्ठा से अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि संघर्ष के बिना सफलता नहीं मिलती, इसलिए सभी परीक्षाओं का साहसपूर्वक सामना करें और हर कार्य की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से करें। कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्...