आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। जनसंघ से निजामाबाद के विधायक एवं मंत्री रहे स्वर्गीय रामवचन यादव की मंगलवार को मोहनपुर गांव में सादगी के साथ 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर भाजपा विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने उनकी याद में अपने निधि से गांव में स्मृति द्वार बनवाने की घोषणा की। भाजपा एमएलसी ने कहा कि स्व. रामवचन यादव का जीवन जनसेवा, ईमानदारी और संघर्ष का प्रतीक रहा है। उन्होंने जनसंघ के दौर में संगठन और समाज को नई दिशा दी। उनके आदर्शों और त्याग को अमर बनाए रखने के लिए स्मृति द्वार समर्पित किया जाएगा। इस स्मृति द्वार का शीध्र ही निर्माण उनके पैतृक गांव मोहनपुर में होगा। भाजपा जिला मंत्री लालगंज शैलेंद्र यादव ने कहा कि निश्चित ही यह स्मृति द्वार न केवल एक स्मारक के रूप में रहेगा, बल्कि सच्चे जननायक की स्मृति शेष को अनं...