लखीसराय, अप्रैल 23 -- चानन। सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजना का समुचित लाभ संग्रामपुर पंचायत के महादलित टोला संग्रामपुर में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाया है। टोले में अब भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसे पूरा कराना चुनौती है। पांच सौ की आबादी को पेयजल भी नसीब नहीं हो रहा है। पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि संग्रामपुर बाबा स्थान में लगी टंकी के संबंध में विभागीय अधिकारी को अवगत कराया गया है। पेयजल कल्लित न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...