प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में सेवा पर्व के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। नोडल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार की अगुवाई में संग्रहालय की छत पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने झाडू लेकर साफ-सफाई की। उसके बाद सभी संग्रहालय परिसर में पहुंचे और उसे स्वच्छ किया। साथ ही चार गैलरी में भी प्रदर्शित दर्जनों कलाकृतियों को साफ किया गया, शीशे पर उतरी धूल साफ की गई। नोडल ऑफिसर ने कहा कि हमें रोजमर्रा के जीवन में भी स्वच्छता को अपना अभिन्न अंग बनाना चाहिए, ताकि संग्रहालय से लेकर घरों तक को साफ-सुथरा रखा जा सके। अभियान में डॉ. राजेश मिश्र, डॉ. संजू मिश्रा, डॉ. सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...