प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। आनंद भवन संग्रहालय के निदेशक डॉ. वाई रविकिरण का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। डॉ. किरण पिछले 12 वर्षों से निदेशक के रूप में कार्यभार संभाले हुए थे और अब वे रिटायर हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी नई दिल्ली स्थित संग्रहालय के ट्रस्ट को 25 अप्रैल को दे दी थी। ट्रस्ट की ओर से एक सप्ताह के भीतर नए निदेशक की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। डॉ. किरण ने बताया कि उम्मीद है कि 30 अप्रैल तक निदेशक की नियुक्ति का पत्र यहां आ जाए। नए निदेशक को कार्यभार सौंपकर हैदराबाद वापस जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...