हजारीबाग, जुलाई 21 -- बरही प्रतिनिधि। श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने हजारीबाग संस्कृति संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को असाइनमेंट दिया गया था जिसमें उन्हें संग्रहालय में देखी गई वस्तुओं और अनुभवों को डायरी में लिखना था। छात्र छात्राओं ने प्राचीन चित्रकला, शिल्पकला और ऐतिहासिक धरोहरों को देखा। संग्रहालय में बच्चों का मार्गदर्शन इतिहासकार गुस्ताव इमाम ने किया। प्राचार्य के. कुमार ने शैक्षणिक भ्रमण को बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। प्रबंधक विकास सिंह ने कहा कि बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़ना और उनकी समझ को धरातल पर लाना ही शिक्षा है। शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक अमरजीत पांडेय, विकास गुप्ता, सुचित्रा सिंह और चिंटू कुमार शामिल थे। फोटो बरही पी 3: संग्रहालय भ्रमण के...