फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। खागा तहसील के संगोलीपुर खदान में अवैध खनन की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन ने आठ लाख की जुर्माना लगाया है। हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद राजस्व व खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जिसमें खंड से सटे दूसरे मौरंग खंड में खनन किए जाने की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट आने जिला खनन अधिकारी ने खदान संचालक को नोटिस जारी कर जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि रास्ते में पकड़े गए छह ओवरलोड पर दो लाख 75 हजार का जुर्माना लगायाा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...