दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग की ओर से यूजीसी के निर्देशानुसार आयोजित एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत रविवार को छठे दिन क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चार समूहों में बंटे छात्र-छात्राओं ने खुले मन से जागरूकतापूर्वक क्विज को पूरा किया। संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने सभी को प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह 'काव्या ने कहा कि सोमवार को अंतिम दिन कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...