दरभंगा, जून 17 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग में विश्व संगीत दिवस के अवसर पर चल रही सात दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को संगीत शास्त्र और बंदिश गायन विषय पर सोदाहरण व्याख्यान सह शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ पटना विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने संगीत शास्त्र को रेखांकित करते हुए वेद और वैदिक संगीत के माध्यम से विकसित संगीत की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भरत प्रणीत ग्रंथ नाट्यशास्त्र में जाति-गायन अपने लक्षणों के साथ स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है, जिसमें राग का स्वरूप ग्राम-राग के रूप में विद्यमान है। मतंग कृत वृहद्देशी में जाति-गायन एवं राग-प्रणाली अपने शास्त्रीय रूप को लेकर उपस्थित हुआ है। डॉ. कुमार ने कहा कि शारंगदेव ने ...