चम्पावत, दिसम्बर 17 -- टनकपुर। टनकपुर कॉलेज में संगीत विभाग ने सरगम संध्या का आयोजन हुआ। स्पर्श गंगा के जिला समंवयक डॉ. पंकज उप्रेती ने नाव विषय की जानकारी दी। उन्होंने सभी से नदियों, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, शारदा घाट पर आरती, शास्त्र विधि का संगीत और कर्मकांड की महत्ता पर जोर दिया। इस दौरान शास्त्रीय व सुगम संगीत प्रतियोगिता हुई। इसमें खुशी और ध्रुव विजेता बने। गायत्री जोशी, सानिया विश्वकर्मा, पीताम्बर जोशी और नीतू रहे ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यहां ज्योति जोशी, दीपिका जोशी, पूजा उप्रेती, भूमिका गहतोड़ी, कविता राना, अंकिता गहतोड़ी, श्रद्धा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...