गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह। रॉयल कैरी ओके ग्रुप ने नीलम मैरिज हॉल कोलडीहा में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संचालन संस्था के संचालक एजाज अहमद खान ने किया। मौके पर स्थानीय एवं बंगाल से आए हुए कलाकारों के द्वारा गीत प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी प्रतिभागियों ने अपनी तरफ से एवं जजों के द्वारा की गयी फरमाईश पर गानों को पेश किया। 2 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में टॉप 10 को चुना गया। इसमें प्रथम स्थान मोहम्मद इनाम, दूसरा स्थान सोनी चंद्रवंशी, तीसरा स्थान सरफराज सिद्धू, चौथा स्थान आसनसोल से आए नवाब खान, पांचवा स्थान धीरज कुमार सिन्हा, छठा स्थान चुनमुन राम, सातवां स्थान श्याम सुंदर, आठवां स्थान आसनसोल के नैयर साजिद, नौवां स्थान रिंटू कुमार एवं दसवां स्थान ओम प्रकाश कुमार ने प्राप्त किया। इसमें निर्णायक के रूप में अंजित चंद्र...