गोरखपुर, मई 21 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से गोरखपुर में सरसरंग संगीत संकुल एवं कृति कल्चरल संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन भजन गायन की प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू होने जा रही है। मनोनीत प्रशिक्षक डॉ. शरद मणि त्रिपाठी ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन 25 मई सुबह 11 बजे संस्थान परिसर में वरिष्ठ समाज सेवी माननीय पुष्पदंत जैन एवं डॉ. मिथिलेश तिवारी उपाध्यक्ष बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ द्वारा किया जाएगा। इस दौरान गोरखवाणी, नाथपंथ, कबीर दास और भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार के भजन सिखाए जाएंगे। प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म कृति कल्चरल संस्थान से प्राप्त कर जमा किए जा सकते हैं। प्रतिभागियों की ओर से कार्यशाला के समापन पर मंचीय प्रस्तुति अनिवार्य होगी। अकादमी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए...