भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर। संगीत और ध्यान से मन को शांति मिलती है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। यह बात जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कही। वे सैंडिस कंपाउंड के ओपन थिएटर में आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के संगीत और ध्यान को काफी देर सुना और देखा। डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को जल्द ही बड़े स्तर पर सैंडिस मैदान में ही कराया जाएगा। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के गणेश जी ने संगीत और ध्यान के महत्व को बताया। कार्यक्रम में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, जिला खेल पदाधिकारी जयनंदन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...